Header Ads

Header ADS

अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई


मनियर (बलिया) । मनियर पुलिस ने थाना क्षेत्र के ककरघट्टा गांव के दियारे क्षेत्र में यूपी बिहार की सीमा पर पहुंचकर अवैध शराब की भठ्ठियों पर तोड़फोड़ करते हुए काफी मात्रा में लहन एवं बना हुआ शराब नष्ट किया। इस दौरान दर्जनों भट्ठियों पर तोड़फोड़ की गई एवं शराब लहन को नष्ट किया गया।पुलिस की आने की भनक पाकर इस धंधे में संलिप्त भागने में सफल रहे ।इस कार्यवाही में प्रमुख रूप मनियर एस एच ओ आर आर यादव, उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह, कांस्टेबल पतिराम चौरसिया, कांस्टेबल आदित्य पांडेय, कांस्टेबल संतोष कुमार ,कांस्टेबल रामप्रताप, कांस्टेबल संजय कुशवाहा, कांस्टेबल सच्चिदानंद कुशवाहा ,कांस्टेबल अखिलेश यादव सहित इत्यादि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.