सरयू नदी में नहाने गए एक दर्जन दोस्तों में से दो कि नदी के छाड़न में डूबने से हुए लापता
सिकन्दरपुर (बलिया) । गुरुवार को तकरीबन 10 बजे सुबह खरीद हरिजन बस्ती निवासी करीब 10 की संख्या में एक ही बिरादरी के हम उम्र युवक बिना घर पर बताए सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद दरौली घाट पर स्थित पक्के पुल के एप्रोच मार्केट के समीप सरयू नदी के छाड़न में नहाते समय गहरे पानीं में फिसलकर डूबने लगे,तथा बचाव बचाव की शोर मचाने लगे।
स्थानीय लोगों नें बताया है कि शोर की आवाज सुनकर 200मीटर की दूरी पर खड़े (20)वर्षीय टिंकू कुमार नें दौड़ कर पानीं में छलांग लगा दी तथा घटना वाली स्थान पर पहुंच गया,तथा दो युवकों को बचाया वहीं तीन अन्य को बचाने का भरपूर प्रयास किया परन्तु किशन राम 20 वर्ष पुत्र चन्देश्वर राम निवासी खरीद तथा पड़ोसी अवनीश राम 20 वर्ष पुत्र महेश राम निवासी खरीद गहरे पानीं में डूब गए जबकि उक्त व्यक्ति द्वारा तीसरे युवक अजय 20 राम पुत्र दीपन राम को बचा लिया गया।
दोंनो बलखंडी नाथ इंटर कॉलेज में दसवीं कक्षा में पढ़ाई के साथ मेहनत मजदूरी का काम करते थे,परिवार की स्थिति बहुत दैनीय है,दोनों के पिता मेहनत मजदूरी का काम करते हैं।जहां डूबे हैं वहां छाड़न की गहराई 8 से 10 फीट के आसपास है।
इनसेट-
सभी लड़के पहले घटना स्थल से 1000 मीटर की दूरी पर खेतों में भरे पानी में नहाते हुए मस्ती कर रहे थे। उसके बाद नदी के छाड़न तक पहुंच गए। जिस छाड़न पर नहा रहे थे, वहां पर बह रहे पानीं की धारा तेज थी। जिससे मिनट भर में ही दोनों डूब गए।
इनसेट-
किशन राम, अवनीश राम दोनों के सरयु नदी में डूबने से पूरे गांव में मातम पसर गया है। परिजनों के दहाड़े मारकर रोने से पुरे गांव गमनिम हो गया था।परिजनों के दहाड़े मारकर रोना देखकर मौजूद लोगों के भी आंखों में पानी भर जा रहा था।
इनसेट-
वही खबर लिखे जाने तक किशन राम, अवनीश राम दोनों का देर शाम तक कहीं अता-पता नहीं चल सका आगे खोजबीन जारी है।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता




No comments