रसड़ा पुलिस एसओजी आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा D C M सहित अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार
थाना रसड़ा व SOG व आबकारी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक DCM ट्रक (कीमती 18-20 लाख) से 584 पेटी अवैध अंग्रेजी अपमिश्रित शराब (कुल 5045.76 लीटर, कीमती लगभग 20 लाख) के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया राज करन नय्यर के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी रसड़ा एस. एन. वैस के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द यादव व रसड़ा पुलिस टीम के उ0नि0 अजय कुमार यादव मय फोर्स व SOG टीम प्रभारी उ0नि0 अजय यादव मय टीम व आबकारी निरीक्षक दिनेश कुमार पासवान मय टीम को दिनांक 26.09.2022 को मुखवीरी सूचना मिली कि डी0सी0एम0 ट्रक नं0-UP-22 AT 7588 जिसमें भारी मात्रा में चण्डीगढ से अवैध अपमिश्रित शराब पर फर्जी रैपर लगाकर पकवाईनार होते हुए बिहार जाने वाला है । इस सूचना पर उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा गढिया क्रासिंग पहुँच कर बैरिकेटिंग कर रेलवे क्रासिंग के पास से एक व्यक्ति को घेर कर पकड़ लिया गया जिससे नाम व पता पूछा गया तो अपना नाम जाकिर हुसैन पुत्र अहमद अली निवासी ग्राम धराड़ थाना बिलपाक जिला रतलाम मध्य प्रदेश बताया । जामातलाशी ली गयी तो जाकिर के पास से एक अदद नोकिया किपैड मोबाइल बरामद हुआ । वाहन DCM ट्रक को चेक किया गया तो कुल 584 पेटी, प्रत्येक पेटी 48 शीशी, प्रत्येक शीशी 180 ML की पायी गयी जिसपर अलग अलग कम्पनी के रैपर लगी हुई कुल 5045.76 लीटर शराब बरामद हुई । वाहन के सम्बन्ध में कागजात माँगा गया दिखाने से कासिर रहा तो वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। अभियुक्त को नियमानुसार समय करीब 08.20 बजे गढ़िया रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर थाना रसड़ा पर मु0अ0सं0 353/2022 धारा 272.273.419.420.467.468.471 भादवि व 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम मुकदमा पंजीकृत कर मा0न्यायालय रवाना किया गया।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 353/2022 धारा 272.273.419.420.467.468.471 भादवि व 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम थाना रसड़ा बलिया
अभियुक्त का नाम पता-
1. जाकिर हुसैन पुत्र अहमद अली निवासी धराड़ थाना बिलपाक जिला रतलाम मध्यप्रदेश उम्र 47 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान/ दिनांक /समय-
1. गढ़िया रेलवे क्रासिंग के पास दिनांक 26.09.2022 समय 08.20 बजे थाना रसड़ा जनपद बलिया
बरामदगी का विवरण -
1. 584 पेटी अवैध अपमिश्रित शराब कुल मात्रा 5045.76 लीटर (कीमती लगभग 20 लाख)
2. 01 अदद लाल रंग की डीसीएम ट्रक नम्बर UP-22 AT 7588 (कीमती लगभग 18 से 20 लाख)
3. एक अदद किपैड नोकिया मोबाइल
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ.नि. अजय यादव थाना रसड़ा बलिया
2. हे.का. आशीष यादव थाना रसड़ा बलिया
3. हे.का. बृजेश यादव थाना रसड़ा बलिया
4. का.विवेक पाण्डेय थाना रसड़ा बलिया
5. का.अजय मौर्या थाना रसड़ा बलिया
6. उ0नि0 अजय यादव एसओजी बलिया
7. हे0का0 वेद प्रकाश दूबे एसओजी बलिया
8. हे0का0 आलोक कुमार सिंह एसओजी बलिया
9. का0 राकेश कुमार यादव एसओजी बलिया
10. का0 रोहित कुमार यादव एसओजी बलिया
11. का0 विनोद रघुवंशी एसओजी बलिया
12. का0 विकास सिंह एसओजी बलिया
13. का0 कृष्ण कुमार सिंह एसओजी बलिया
14. आबकारी निरीक्षक दिनेश कुमार पासवान जनपद बलिया
15. आबकारी हे.का.मो0 परवेज जनपद बलिया
16. आबकारी का. हरपाल सिंह जनपद बलिया
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस

No comments