अभियुक्त अलाउद्दीन शेख के घर पर मा0 न्यायलय के आदेशानुसार डुगडुगी बजवाकर 82 सीआरपीसी के द्वारा नोटिस चस्पा की गयी
सिकन्दरपुर (बलिया) । थाना खेजुरी जनपद बलिया पुलिस द्वारा तीन तलाक से संबंधित अभियोग के फरार अभियुक्त अलाउद्दीन शेख पुत्र इलियास शेख निवासी सासना पोस्ट बहेरी थाना खेजुरी जनपद बलिया के घर मा0 न्यायलय के आदेशानुसार डुगडुगी बजवाकर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा की गयी ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 20.10.2022 को थाना खेजुरी पर पंजीकृत मु. अ. सं. 88/22 धारा 354(A)1(i),498a,323 IPC व धारा 3/4D/P act व 3/4 मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधि. में फरार चल रहे अभियुक्त अलाउद्दीन शेख पुत्र इलियास शेख निवासी सासना पोस्ट बहेरी थाना खेजुरी जनपद बलिया के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के आदेशानुसार थाना खेजुरी पुलिस टीम के उ0नि0 मनोज कुमार सिंह मय फोर्स द्वारा तामिला धारा 82 द0प्र0सं0 मु0अ0सं0 88/2022 धारा 354(क)(1)(i)/498A/323 भादवि व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम ,1961 व 3/4 मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारो की सुरक्षा ) अधिनियम ,2019 थाना खेजुरी जनपद बलिया से सम्बन्धित फरार अभियुक्त अलाउद्दीन पुत्र इलियास का माननीय न्यायालय से प्राप्त धारा 82 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत उद्घघोषणा नोटिस को अभियुक्त के घर डुगडुगी पिटवाकर नोटिस चस्पा कर तामिला किया गया ।


No comments