Header Ads

Header ADS

रसड़ा पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किए हुए मोबाइल व चोरी की मोटर साइकिल बरामद


बलिया ।।
 पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर महोदय के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व वांछित तथा इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी व चोरी की घटनाओं की रोकथाम व शीघ्र अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी रसड़ा एस. एन. वैस के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हिमेन्द्र सिंह  के नेतृत्व में थाना रसड़ा पुलिस टीम के उ0नि0 अजय कुमार यादव मय हमराह हे0का0 आशीष यादव हे0का0 बृजेश यादव के साथ आज दिनांक 07.10.2022 को सन्दिग्ध व्यक्तियो/ वाहनो की चेकिंग मे मामूर थे कि जरिए मुखबीर खास सूचना मिली कि मोबाईल चोरी के दोनो व्यक्ति संवरा से कस्बे की तरफ चोरी की मो0सा0 से आ रहे है अगर चेकिंग किया जाय तो पकड़े जा सकते है इस सूचना पर माधोपुर चिनी मिल के पास छिपकर इन्तजार करने लगा थोड़ी देर बाद दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये दोनो व्यक्तियो को हिकमत अमली एवं आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम *विशाल गुप्ता पुत्र जयप्रकाश गुप्ता निवासी रामनगर सँवरा थाना रसड़ा बलिया तथा दूसरे व्यक्ति ने रीशू उर्फ गोलू राजभर पुत्र कैलाश राजभर निवासी संवरा थाना रसड़ा जनपद बलिया बताया जामा तलाशी लिया गया तो अभियुक्त विशाल गुप्ता उपरोक्त के पास से 04 अदद मोबाईल 1.रेडमी 9A ओसेन रंग सिंगल कैमरा 2.रियल मी C2 माडल RMX3201 काल रंग 3. INFINIX SMART 4PLUS MODDLE IN FINIX X680D काला रंग 4.REAL ME 8 I MODDLE RMX 3151 4 कैमरा बरामद हुआ तथा अपचारी अभियुक्त रिशु उर्फ गोलू राजभर के पास से 04 अदद मोबाईल क्रमशः 1.सैमसंग ग्लैक्सी ए 10 माडल नं0SM 105 F/DS 2.VIVO SINGLE CAIMRA MADAL M NOVNO1724 रंग काला 3.ओप्पो F15 चार कैमरा काला रंग 4.रेडमी 9ए काला रंग सिंगल कैमरा बरामद हुआ तथा अभियुक्तगण के पास बरामद शुदा वाहन UP61 L 5425 के कागजात मांगा जो दिखाने से कासीर रहे जिसको ई-चालान के माध्यम से देखा गया तो गाड़ी मालिक का नाम संतोष यादव पुत्र हरिनाथ यादव निवासी  मलौरा सिहामनपुर मिर्जापुर थाना सादात गाजीपुर के ट्रेक्टर महेन्द्रा 295DI टर्बौ का निकला कड़ाई से पुछताछ करने पर बताये की दो वर्ष पूर्व बलिया से चोरी किये थे, असली नम्बर प्लेट हटा कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चला रहे थे पकड़े गये व्यक्तियो का यह कृत 379.411.413.419.420.467.468.471 भादवि का जुर्म बताते हुए दिनांक 07.10.2022 को समय 11.05  बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा बरामद माल कब्जा पुलिस मे लेकर  थाना रसड़ा पर संबन्धित धाराओ पर मुकदमा पंजीकृत कर मा0न्यायालय रवाना किया गया।  


घटना का संक्षिप्त विवरण-  मुकदमा वादिनी रंजना देवी पत्नी रामजी मौर्या ग्राम छितौनी की मठिया थाना रसड़ा जनपद बलिया द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था कि दिनांक 24.09.2022 को मेरा लड़का रोहित मौर्या कस्बा रसड़ा मे गया हुआ था तथा छितौनी क्रासिंग के पास ठेले पर खड़ा होकर समान ले रहा था तथा अपनी मोबाइल Realm8i को गाड़ी की सीट पर रख दिया था कि किसी अंजान व्यक्ति ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया था उक्त के सम्बन्ध मे दिनांक 06.10.2022 को लिखित तहरीर के आधार पर थाना रसड़ा पर मु0अ0सं0 368/2022 धारा  379 भादवि पंजीकृत किया गया था। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु रसड़ा पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास किया जा रहा था ।


अनावरित अभियोग-

1. मु0अ0सं0- 368/2022 धारा 379 भादवि बढ़ोत्तरी धारा. 411.413.419.420.467.468.471  भादवि0 थाना रसड़ा बलिया  

अभियुक्तगण का नाम पता –

1. विशाल गुप्ता पुत्र जयप्रकाश गुप्ता निवासी रामनगर सँवरा थाना रसड़ा बलिया 

2. रीशू उर्फ गोलू राजभर पुत्र कैलाश राजभर निवासी संवरा थाना रसड़ा जनपद बलिया 

*गिरफ्तारी का स्थान /दिनांक/समय-*

1. माधोपुर चिनी मिल के पास दिनांक 07.10.2022 को समय 11.05  बजे थाना रसड़ा जनपद बलिया । 

 बरामदगी का विवरण-

1. रेडमी 9A ओसेन रंग सिंगल कैमरा

2. रियल मी C2 माडल RMX3201 काला रंग

3. INFINIX SMART 4PLUS MODDLE IN FINIX X680D काला रंग

4. REAL ME 8 I MODDLE RMX 3151 4 कैमरा

5. सैमसंग ग्लैक्सी ए 10 माडल नं0SM 105 F/DS

6. VIVO SINGLE CAIMRA MADAL M NOVNO1724 रंग काला

7. ओप्पो F15 चार कैमरा काला रंग

8. रेडमी 9ए काला रंग सिंगल कैमरा (कुल 08 अदद चोरी के मोबाइल)

9. 01 अदद चोरी की मोटर साइकिल 

 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. उ0नि0 अजय कुमार यादव थाना रसड़ा जनपद बलिया

2. हे0का0 आशीष यादव थाना रसड़ा जनपद बलिया

3. हे0का0 बृजेश यादव थाना रसड़ा जनपद बलिया


सोशल मीडिया सेल

   बलिया पुलिसि

No comments

Powered by Blogger.