Header Ads

Header ADS

गांधी जयंती के अवसर पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने निकाली रैली, लोगों को किया जागरूक


 मनियर (बलिया) । गांधी जयंती के अवसर पर विधुत  उपभोक्ता जागरूकता अभियान के तहत विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके जैन के निर्देशन में मनियर मे  जागरूकता रैली निकाली गई।रैली पुरे मनियर मे घुमायी गयी । विद्युत कर्मियों ने तमाम स्लोगन के साथ इसमें प्रतिभाग करते हुए लोगों से समय से बिल जमा करने और विद्युत चोरी रोकने में सहयोग करने  की अपेक्षा की। लोगों से यह अपील की गई है कि अवैध कनेक्शन का प्रयोग नहीं करें और समय से बिजली बिल जमा करें, ताकि विद्युत अनुरक्षण कर बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा सके।  कहा कि अगर शत प्रतिशत लोग समय से विधुत  बिल जमा करें तो  24 घंटे बिजली दी जा सकती है। जागरूकता रैली में  गोविन्द तिवारी, मनोज सिह, सुबाष चौहान ,नन्द जी वर्मा, सत्यजीत प्रसाद सिह, सोनु भारतीय ,आन्नद प्रकाश, मन्जीत शर्मा ,अर्जुन वर्मा, शिवजी शर्मा  आदि लोग रहे।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.