पेट्रोल कम दिए जाने को लेकर ग्राहक एवं पेट्रोल पंप कर्मचारियों में तू तू मैं मैं
मनियर (बलिया) । मनियर क्षेत्र के रानीपुर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर ग्रामीणों ने घटतौली की शिकायत टोल फ्री नम्बर पर व अधिकारियों से की है। बताया जा रही है कि क्षेत्र के देवरार निवासी कन्हैया राजभर पुत्र सुखबीर राजभर अपने दोस्त सोनू साहनी के साथ रानीपुर स्थित इन्डियन आयल पेट्रोल पंप पर तेल भर वाने के लिए गया जहां उसने150 रुपए का पेट्रोल लिया। मीटर में कम पेट्रोल देने की शिकायत की जिस पर कई ग्राहक वहां खड़े होकर घंटतौली की शिकायत करने लगे । ग्राहकों ने पंप के कर्मचारियों से घटतौली की जांच करने के लिए कहा जिस पर कर्मचारियों ने जार मे 500 मिली पेट्रोल डाला जिसमें लगभग 50 मिली लीटर पेट्रोल कम पाया गया।
50 मिलीलीटर पेट्रोल कम होने पर ग्राहक भड़क गए तथा आरोप लगाने लगे कि 1 लीटर पेट्रोल में 100 मिलीलीटर कम पेट्रोल मिल रहा है ।वहीं पेट्रोल पंप के कर्मचारी घटतौली से इनकार कर रहे हैं तथा कह रहे हैं कि अगर पेट्रोल कम है तो आप अपना पैसा वापस ले लें जिस पर पेट्रोल पंप कर्मचारी एवं ग्राहक तू तू मैं मैं करने लगे।
कुछ लोगों ने घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया पारदर्शी जार में लगभग 50 मिलीलीटर पेट्रोल कम दिख रहा है। मौके पर उपस्थित ग्राहकों ने इंडियन आयल के एरिया मैनेजर पर फोन भी मिलाया लेकिन अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाने पर कोई मामला हल नहीं निकल पाया ।उसके बाद टोल फ्री नम्बर पर भी शिकायत की । किसी तरह उपस्थित लोगों ने मामले को शांत कराया एवं इसकी शिकायत डीएसओ एवं आइओसी के अधिकारियों से किया। इस बाबत आई ओ सी के संदेश एरिया मैनेजर से शिकायत करने पर कहा कि जार में कुछ कम मात्रा में पेट्रोल आता है । 5 लीटर वाले गैलन से कराना होगा तब जाकर सही जांच होगा।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह


No comments