मंदिर में घुसकर चोरी करते समय एक शातिर चोर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
थाना पकड़ी जनपद बलिया पुलिस द्वारा मन्दिर मे घुसकर चोरी से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर महोदय के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व वांछित तथा इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी व चोरी की घटनाओं की रोकथाम व शीघ्र अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एयिय्ययुवनिरीक्षक पकड़ी के नेतृत्व में थाना पकड़ी पुलिस टीम के उ.नि. मृत्युंजय सिंह मय फोर्स द्वारा मु0अ0सं0 104/2022 धारा 380/457/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त दुर्गेश राजभर पुत्र स्व0 श्याम बिहारी निवासी रतसी मेहमापुर थाना पकड़ी जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया ।
थाना पकड़ी पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि वीरा भाटी दुर्गामन्दिर में जो घण्टे की चोरी हुई थे उसी से सम्बन्धित एक अभियुक्त तिलक भाटी तिराहा पर खडा है पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को तिलक भाटी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो पहने जिन्स पैन्ट के दाहिने जेब से 800 (आठ सौ रूपये) (एक नोट 500 एक 200 एक नोट 100 नोट) बरामद हुआ उक्त नोट के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उपरोक्त अभियुक्त द्वारा बताया गया कि साहब यह रूपया मन्दिर से जो घण्टा (दुर्गा मन्दिर वीरा भाटी ) से चुराया था उस घण्टा को चोरी करने मैं व मेरे साथी पंकज पुत्र योगेन्द्र व विशाल पुत्र राजनाथ निवासी इन्दरपुर थाना गड़वार जनपद बलिया शामिल थे चुराये गये घण्टे में से उन लोगों ने दो घण्टा हिस्से में देकर कहे कि तुम इसे बेंचकर अपना हिस्सा ले लेना और बाकी 07 घण्टा वो लोग जूट के बोरे में रखकर ले कर चले गये इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है कि कहाँ ले गये उसके बाद से हम उनसे मिले भी नहीं है मैं 02 घण्टा लेकर बिहार ले जाकर बेंच दिया उस दुकानदार का नाम पता नहीं मालूम है । उसे बेंचकर जो पैसा मिला था उसमें से कुछ पैसा खर्च हो गया है सिर्फ यही 800(आठ सौ रूपया) बचा है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- वादी मुकदमा द्वारा लिखित तहरीर दी गयी थी कि दिनांक: 6/7-10-2012 की रात्रि में हमारे गांव स्थित दुर्गा मंदिर व श्रीनाथ बाबा के मंदिर के गेंट का ताला काटकर मंदिर में घुसकर लोहे के जंजीर में ताले में बंद नौ अदद घंटा फूल धातु का था । जिसको चोरो ने चोरी करके लेकर चले गये है । जब हम मंदिर की सफाई करने गये तो देखा की सभी नौ अदद घंटा नही है । घटना स्थल पर कटे हुए ताले व गेट का का कब्जा टूटा है । जिसके सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था ।
अनावरित अभियोग-
1. मु0अ0सं0- 359/2022 धारा 457,380,411 भादवि0 थाना रसड़ा बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
1. दुर्गेश राजभर पुत्र स्व0 श्याम बिहारी निवासी रतसी मेहमापुर थाना पकड़ी जनपद बलिया
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ.नि. मृत्युंजय सिंह थाना पकड़ी जनपद बलिया
2. का0 विनोद यादव थाना पकड़ी जनपद बलिया
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस

No comments