Header Ads

Header ADS

वंदना कोचिंग वेलफेयर सोसाइटी में 15 वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन


 सिकन्दरपुर (बलिया) । नगर के रहिलापाली में स्थित वंदना कोचिंग वेलफेयर सोसाइटी में 15 वें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बुधवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में शहर के लगभग सभी सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम सिंकदरपुर रहे।

 कार्यक्रम की शुरुआत में एसडीएम सिकंदरपुर अखिलेश कुमार यादव ने बच्चों को संबोधित करते कहा कि यह शिक्षण संस्था वास्तव में प्रशंसा के काबिल हैं, यही छोटे-छोटे बच्चे आगे चलकर अपनी कलाओं के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी पहचान बनायेंगे। वही बच्चों द्वारा मुद्दा- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वागत गीत, नाटक, हास्य प्रसंग, म्यूजिक डांस, मां तुझे सलाम, देश भक्ति गीत, वर्तमान समाज में नारियों कि शिक्षा आदि प्रस्तुत किया गया।


 इस दौरान शेख़ संजय भाई , संजय जायसवाल, दिनेश चौधरी, जयराम पाण्डेय,आकाश तिवारी, डॉ उमेश चंद्र, गणेश सोनी, कौशल श्रीवास्तव जन चेतना समिति, शशि दुबे भाजपा नेत्री, जीतेश सोनी एडवोकेट, अशोक रावत, मंटू कंप्यूटर, रंजीत कुमार, मनोज गौतम,ओबैदुल्लाह, नवीन सिंह,धनंजय मिश्रा प्रबंधक इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल,सुशील कुमार प्राथमिक शिक्षक संघ नवानगर, प्रधानाचार्य सच्चिदानंद जी,अरविंद क्लासेस टीम, जितेश सोनी, बृजनाथ सर,आदि मौजूद रहे। संचालन सुशील कुमार द्वारा किया गया।अध्यापक गण में उपस्थित सनोज गौतम, प्रीति श्रीवास्तव, विनोद कुमार, गुलशन जहां द्वारा अंत में बच्चों को उनकी कुशलता को देखते हुए मेडल, डायरी, पेन और सर्टिफिकेटआदि देकर पुरस्कृत किया गया।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.