रसड़ा पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले दो नफर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे में एक मोटरसाइकिल दो अवैध देसी तमंचा व कारतूस बरामद
बलिया ।। पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया राज करन नय्यर के निर्देशन मे संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के दौरान रसड़ा पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी है ।
आज दिनांक 24.11.2022 को प्रभारी निरीक्षक रसड़ा हिमेन्द्र सिंह मय हमराह व चौकी प्रभारी पकवाइनार उ.नि. औरंगजेब खाँ मय हमराह के साथ देखभाल क्षेत्र एवं तलाश वांछित अपराधी एवं तलाश वांछित अभियुक्त एवं चोरों एवं वाहन चोरों की तलाश करते हुये काली मन्दिर नीबू कबीरपुर मोड़ के पास संदिग्ध व्यक्तियों/वाहन चेकिंग कर रहे थे कि सिधागर घाट की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई पड़ी जिसको रुकने का इशारा करते हुये रोका व टोका गया तो उस पर सवार तीन व्यक्ति गाड़ी को रोहना गाँव को जाने वाली रोड पर मोड़कर भागने लगे जिनका पीछा करने पर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से लक्ष्य कर फायर करते हुये भागने लगे पुलिस टीम द्वारा अपनी जान बचाते हुये घेराबन्दी करते हुये प्र.नि. रसड़ा हिमेन्द्र सिंह द्वारा आत्मरक्षार्थ अपनी पिस्टल से एक फायर किया गया जो कि मोटर साइकिल पर पीछे बैठे हुये अपराधी के दाहिने पैर में गोली लगने से मोटरसाइकिल गिर गयी, गोली लगा हुआ अपराधी वहीं पर गिर गया तथा दो व्यक्ति अंधेरे में खेतों की तरफ भागने लगे जिनकी घेरा बन्दी करते हुये पीछा किया गया तो दूसरा अपराधी भी हमराहीगणॆ के मदद से खेत में ही समय लगभग 03.55 A.M. बजे पकड़ लिया गया । गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम को भी चोटें आयी है । जबकि एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया ।
पूछताछ विवरण– पकड़े गये अपराधियों से नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो पहले ने अपना नाम सुनील सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम हरिहास थाना हुसैनगंज जिला सिवान बिहार बताया जिसकी जामा तलाशी में दाहिने हाथ में लिये .315 बोर का तमंचा व चैम्बर में लगा 01 अदद खोखा कारतूस व जेब से 01 अदद जिन्दा कारतूस व 4290 रूपये बरामद हुआ तथा दूसरे ने अपना नाम मुकेश चौधरी पुत्र कपिल चौधरी निवासी ग्राम सूरापुर थाना हुसैनगंज जनपद सिवान बिहार बताया । जिसकी जामा तलाशी में दाहिने हाथ में लिये .315 बोर का तमंचा बरामद हुआ जिसके चैम्बर के अन्दर 01 अदद मिस कारतूस व उसकी जेब से 01 अदद जिंदा कारतूस व कुल 3850 रूपये बरामद हुआ तथा भागे हुये अपराधी का नाम पता पूछा गया तो उसका नाम अंगद यादव पुत्र धनेश्वर यादव निवासी परसैना थाना तुरकौलिया जनपद पूर्वी चम्पारण बिहार बताया ।
अपराधियों से बरामद रूपये व मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूछने पर दोनों नें बताया कि दिनांक 04.11.2022 को हम दोनों व अंगद यादव नें मिलकर रसड़ा रेलवे क्रासिंग के पास से एक बोलेरो गाड़ी जिसका नम्बर UP75L 8809 है चोरी किया था जिसको ले जाकर मोतिहारी में एक व्यक्ति को 85000/- रूपये में बेचकर आपस में रूपये आपस में बराबर बराबर बाँट लिये थे जिसमें से अधिकतर रूपये खर्च हो गये है जो रूपये बरामद हुये है वो बेची गयी बोलेरो के है तथा मोटरसाइकिल के सम्बन्ध पूछने पर बताये कि मोटर साइकिल को हम लोग एक गांव से चोरी करके ले जा रहे थे इसी लिए पकड़े जाने के डर से पुलिस पर फायर करके भाग रहे थे । हम लोगो नें मिलकर कई जनपदों में गाड़ियों को चोरियाँ की है, तथा कई बार जेल भी जा चुके है, हम लोगों का यही धन्धा है इसी से हम लोग अपना जीवन यापन करते है ।
बरामद मोटर साइकिल रजि0 नं0 UP60S 2415 इंजन नम्बर HA10ENCHL21073 व चेचिस नम्बर MBLHA10AWCHL60265 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया तथा घायल अभियुक्त सुनील कुमार सिंह उपरोक्त को व घायल हमराही कर्मचारी उ.नि. औरंगजेब खाँ एवं का.आलोक कुमार, का.कृष्ण कुमार यादव, का.चन्द्रभान यादव को इलाज हेतु सीएचसी रसड़ा रवाना किया गया एवं पकड़े गये अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग –
1. मु0अ0सं0 420/2022 धारा 34/307 भादवि0 थाना रसड़ा बलिया
2. मु0अ0सं0 421/2022 धारा 3/5/25 /27 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया
3. मु0अ0सं0 422/2022 धारा 3/5/25/27 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया
4. मु0अ0सं0 423/2022 धारा 41/411/413/414 भादवि0 थाना रसड़ा बलिया
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण -
1. सुनील सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम हरिहास थाना हुसैनगंज जिला सिवान बिहार
2. मुकेश चौधरी पुत्र कपिल चौधरी निवासी ग्राम सूरापुर थाना हुसैनगंज जनपद सिवान बिहार
फरार अभियुक्त-
1. अंगद यादव पुत्र धनेश्वर यादव निवासी परसैना थाना तुरकौलिया जनपद पूर्वी चम्पारण बिहार
बरामदगी –
1. 02 अदद नाजायज देशी तमंचा.315 बोर
2. 01 अदद फायरशुदा खोखा कारतूस एवं 01 अदद मिस फायर कारतूस व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
3. एक अदद मोटर साइकिल पैशन प्रो रजि0 नं0 UP60S 2415 इंजन नम्बर HA10ENCHL21073 व चेचिस नम्बर MBLHA10AWCHL60265
4. 8140/- रूपये नगद सम्बन्धित मु.अ.सं. 397/22 धारा 379,411 भा0द0वि0
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री हिमेन्द्र सिंह थाना रसड़ा, बलिया
2. उ.नि. श्री औरंगजेब खाँ थाना रसड़ा, बलिया
3. का0 दिग्विजय सिंह पटेल, थाना रसड़ा, बलिया
4. का0 सुनील यादव थाना रसड़ा, बलिया
5. का.चन्द्रभान यादव, थाना रसड़ा, बलिया
6. का.आलोक कुमार, थाना रसड़ा, बलिया
7. का.प्रवेश कुमार यादव थाना रसड़ा, बलिया
8. का.कृष्ण कुमार यादव थाना रसड़ा, बलिया
9. चालक हे0का0 भैयालाल थाना रसड़ा, बलिया


No comments