Header Ads

Header ADS

आठवीं पुण्यतिथि पर सिद्धार्थ के साथ याद किए गए सिवान कला के पूर्व प्रधान स्व० डॉ० अजीमुद्दीन


 सिकन्दरपुर(बलिया) क्षेत्र के सिवांकला गांव में पूर्व प्रधान स्वर्गीय डा अजीजुद्दीन की आठवीं पुण्यतिथि मनाई गई । श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व विधायक मो जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की पुण्यतिथि उसके कर्मो की मनाई जाती है । 
लगातार गांव के 15 साल तक प्रधान रहते हुए सभी धर्मो को एक साथ लेकर चलने का काम करते थे । 

श्रद्धांजलि सभा को रामजी यादव,विवेक सिंह, फुन्नू राय, अनंत मिश्रा,गुरुजलाल राजभर,शिवजी यादव,भीष्म यादव,चंद्रमा यादव,राजिक रिजवी, बीर बहादुर वर्मा ,दिग्विजय सिंह, संतोष यादव, मुन्निलाल यादव,मनान अहमद, सुरेंद्र पाण्डेय, डॉ अशोक गुप्ता, आदि लोगो ने संबोधित किया। अध्यक्षता लल्लन कनौजिया व संचालन गोविंद गुप्ता ने किया ।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता 

No comments

Powered by Blogger.