Header Ads

Header ADS

समाजसेवी ने गरीब व असहायक लोगों में बाटा कम्बल


 सिकन्दरपुर (बलिया) । तहसील क्षेत्र  पुरुषोत्तमपट्टी चट्टी पर समाजसेवी ने गरीब व असहायक लोगों में ठंड से बचने के लिए कम्बल वितरित किया ।

बता दें कि खरीद गांव निवासी समाजसेवी व अवकाश प्राप्त पीएससी के हेड कांस्टेबल शिवजी यादव पुत्र स्व० राम नगीना यादव ने समाज सेवा के भाव से रविवार को पुरुषोत्तमपट्टी चट्टी पर सैकड़ों गरीब व असहाय लोगो में कंबल वितरण किए। वही कंबल मिलते ही गरीब व असहाय लोगों के चेहरे खिल उठे।

समाजसेवी शिवजी यादव ने बताया कि पिछले  5 वर्षों से गरीबों में कम्बल वितरित कर रहे हैं। कहा कि गरीबों व असहाय लोगो का सेवा करना ही सबसे बड़ा पूण्य का काम है। कहा कि आगे भी गरीबो का सेवा करता रहूंगा।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता 

No comments

Powered by Blogger.