स्वामीनाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय धर्मपुर काजीपुर के प्रांगण में स्वतंत्रता सेनानी का सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
सिकन्दरपुर (बलिया) । स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्वo स्वामीनाथ सिंह जी की 45 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को श्री स्वामीनाथ सिंह सुरेन्द्र महाविद्यालय धर्मपुर महथापार के प्रांगण में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान विद्यालय प्रांगण में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय स्वामीनाथ सिंह के आदम कद प्रतिमा पर मुख्य अतिथि ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुवे मुख्य अतिथि सिकंदरपुर विधायक मोहम्मद ज़ियाउद्दीन रिज़वी ने स्वo स्वामीनाथ सिंह जी को आजादी का महान योद्धा बताते हुए उनकी कृतियों तथा उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को सेनानी के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आनंद स्वरूप महाराज ने स्वo सिंह को बलिया का मालवीय बताते हुए शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न विद्यालयों की स्थापना में अग्रिम भूमिका निभाने के लिए एक नेता के रूप में आजीवन ग्राम प्रधान के रूप में उनके किये गए कार्यो का वर्णन करते हुए कहा कि आज उनके बताए हुए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। भोला सिंह ने बताया कि आज स्वर्गीय सिंह की बताए हुए मार्ग पर चल कर ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम का शुरुआत सरस्वती वंदना से हुआ। कार्यक्रम में स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम को सुरेश सिंह, रामप्रसाद वर्मा, विद्यासागर उपाध्याय, संकल्प सिंह, सुरेंद्र पांडेय, आदित्य प्रताप सिंह, अनंत मिश्रा, विवेक सिंह, शिव जी यादव, आदि ने भी संबोधित किया। अतिथियों के लिए स्वागत भाषण दिनेश सिंह द्वारा किया गया।
वही आये हुए अतिथियों का भोला सिंह द्वारा आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामाशंकर दुबे तथा संचालन बृजेन्द्र श्रीवास्तव ने किया।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता





No comments