Header Ads

Header ADS

रसड़ा पुलिस द्वारा दो नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल


बलिया ।। पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना रसड़ा पुलिस को सफलता प्राप्त हुई ।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 16.02.2023 को थाना रसड़ा पर वादी मुकदमा द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके पिता जी स्व0 सुरेन्द्र वर्मा को दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गयी है । इस सूचना पर तत्काल रसड़ा पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अबतक 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। व विवेचना के क्रम में आज दिनांक 21.02.2023 को प्रकाश में आए अन्य  02 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।

उपरोक्त प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत थाना रसड़ा पुलिस टीम द्वारा तत्परता पूर्वक घटना के शीघ्र अनावरण हेतु सीसीटीवी फुटेज सहित तकनीकी साक्ष्यों का संकलन करते हुए आज दिनांक 21.02.23 को मुखबिरी सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म न0 1 हनुमान मंदिर के पास 01 नफर अभियुक्त सौरभ उपाध्याय पुत्र देवेन्द्र उपाध्याय निवासी पंडितपुरा असनवार थाना गड़वार, बलिया को गिरफ्तार किया गया। तथा गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही से आलाकत्ल पिस्टल मय कारतूस आलोक सिंह के खेत से बरामद किया गया। 

पुनः विवेचना के क्रम में प्रकाश में आए 01 नफर अभियुक्त देवेन्द्र उपाध्याय पुत्र स्व0 विजय शंकर उपाध्याय निवासी ग्राम पंडितपुरा असनवार थाना गड़वार जनपद बलिया को मुखबिरी सूचना के आधार पर मन्दा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय द्वारा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 


पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त सौरभ उपाध्याय ने पूछताछ में बताया कि मेरे गांव के पूर्व प्रधान सुरेश वर्मा का हमारे परिवार से जमीनी विवाद चल रहा था जिससे मेरे पिता जी व घर के सभी लोग बहुत परेशान रहते थे तथा मैने अपने पिता जी के कहने पर अपने दोस्त आलोक सिंह के साथ मिलकर दिनांक 16.02.2023 को ग्रामसभा नत्थोपुर संवरा लोहटा मार्ग पर सुरेश वर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी थी ।

बरामदगी-

1. 01 अदद पिस्टल 7.65 बोर

2. 02 अदद जिन्दा कारतूस 7.65 बोर (आलाकत्ल)


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1. प्र0नि0 हिमेन्द्र सिंह थाना रसड़ा बलिया

2. उ0नि0 अमरजीत यादव थाना रसड़ा बलिया

3. उ0नि0 हितेश सिंह थाना रसड़ा बलिया

4. उ0नि0 अजय कुमार यादव थाना रसड़ा बलिया 

5. हे0का0 भैया लाल थाना रसड़ा बलिया 

6. का0 बेचन यादव थाना रसड़ा बलिया

7. का0 आशीष यादव थाना रसड़ा बलिया

8. का0 उदय बीर चन्द्र थाना रसड़ा बलिया ।

9. का0 आशीष यादव थाना रसड़ा बलिया 

10. म0का0 पूजा पाण्डेय थाना रसड़ा बलिया ।

11. म0का0 सुषमा यादव थाना रसड़ा बलिया ।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता 

No comments

Powered by Blogger.