Header Ads

Header ADS

चड़वा बरवा गांव में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता


 सिकन्दरपुर(बलिया) । क्षेत्र के चड़वा बरवा गांव में राजपुताना स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों ने जम कर अपनी खेल कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सन्तोष चौहान व प्रेम नारायण सिंह एडवोकेट ने फीता काट खिलाड़ियों से परिचय के बाद किया।अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने खेलों की महत्ता के बारे में चर्चा किया और कहा कि शिक्षा से जहां बच्चों का बौद्धिक विकास होता है।वहीं खेल शारीरिक विकास व मजबूती में सहायक हैं।पुराने खेलों के लुप्त होते जाने पर चिन्ता व्यक्त किया तथा उन्हें पुनर्जीवित करने पर बल दिया।ततपश्चात पहला मैच रूपवार व हुसैनपुर की वालीबाल टीमों के मध्य हुआ जिस में रूपवार की टीम 2-0 पॉइंट से विजयी रही।इसी प्रकार दूसरा मैच बसारीखपुर व जजौली के टीमों के मघ्य खेल गया जिस में जजौली की टीम ने 3-0 पॉइंट से जीत हासिल किया।मैच में रेफरी की भूमिका में रामप्रवेश सिंह रहे।


खेल की समाप्ति पर आयोजक राजवीर सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।डॉ अवधेश सिंह,शुभम प्रताप सिंह,माधव सिंह,अमित वर्मा,अशरफ अंसारी,रवि सिंह,पंकज,बनती,आकाश खरवार,राहुल आदि मौजूद रहे।


जितेन्द्र राय 

No comments

Powered by Blogger.