वीरांगना रानी दुर्गावती जी का मनाया गया शहादत दिवस
सिकन्दरपुर बलिया । क्षेत्र के काजीपुर गांव में मनाया गया वीरांगना रानी दुर्गावती जी का बलिदान सहादत दिवस
बताते चलें कि शनिवार की करीब 10:00 बजे के आसपास काजीपुर गोविंद प्रसाद गोंड के दरवाजे पर गोंड समाज के लोगों ने आदिवासी गौरव वीरांगना महारानी दुर्गावती जी 460 वा बलिदान दिवस गोविंद प्रसाद गोंड के नेतृत्व में गोंड समाज के लोगों ने मनाया उनके चित्र पर फूल माला पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा वीरांगना महारानी दुर्गावती अमर रहे के जोरदार नारे भी लगाए गए इस अवसर पर वीरांगना महारानी जी की कृति व्यक्तित्व का प्रकाश डालते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तहसील अध्यक्ष गोविंद प्रसाद गोंड ने कहा कि आज के दौर में अभी वीरांगना महारानी दुर्गावती जी की आत्मउत्सर्ग से प्रेरणा लेकर आदिवासी गोंड समुदाय को गांव-गांव में संगठित होकर अपने मान सम्मान स्वाभिमान व अपने संवैधानिक अधिकारो की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वर्तमान प्रधान बबलू गोंड, भागवत दास प्रेमी, अलगू गोंड, नारद गोंड, बनारसी गोंड, निर्भय गोंड ,मनू गोंड, संतोष गोंड, शिव शंकर गोंड ,वशिष्ट गोंड ,रामजी गोंड, रामाशीष गोंड, गोंड समाज के लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments