कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ निकाली गई राम अखाड़ा की जुलूस
सिकन्दरपुर बलिया ।ऐतिहासिक महावीरी झंडोत्सव के तहत गुरुवार को नगर में राम अखाड़ा के पहली का जुलूस निकाला गया जिस में लाठी डंडो से लैस सैकड़ों युवाओं व अन्य लोगों ने भाग लिया।रात्रि करीब 9 बजे नगर के महावीर स्थान से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गणेश प्रसाद सोनी व दुर्गादास के नेतृत्व में निकला जुलूस सोनार पट्टी,पुराना पोस्टऑफिस,जलपा चौक,रशीदिया चौक,मोहल्ला भिखपुरा व बढा से गुजरते हुए मध्य रात में मोहल्ला डोमनपुरा स्थित चतुर्भुजनाथ पोखरा के समीप ठाकुर जी मन्दिर के प्रांगण में पहुंचा।भ्रमण के दौरान जुलूस में शामिल युवाओं व किशोरों द्वारा रह रह कर जय महावीर एवं जय श्रीराम के नारों के उद्घोष से जहां नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया था।वहीं उसे जगह जगह रोका गया जहां उस में शामिल अस्त्र कला के पारंगतों ने तरह तरह के करतब दिखा कर भीड़ का भरपूर मनोरंजन किया।उधर ठाकुर जी मन्दिर प्रांगण में कुछ देर रुकने के बाद जुलूस पुनः वहां से प्रस्थान कर पुनः महावीर स्थान पर पहुंच कर समाप्त हुआ।इस अवसर पर शांतिव्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन की तरफ से जहां अति संवेदनशील रशीदिया चौक व मोहल्ला भिखपुरा चौक को पुलिस छावनी के रूप में तब्दील करने के साथ ही अन्य आवश्यक स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी।वहीं उपजिलाधिकारी अरुण कुमार मिश्र,क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा,नायब तहसीलदार रजनीश सिंह,थाना प्रभारी दिनेश पाठक व चौकी प्रभारी रविन्द्र पटेल शुरू से अन्त तक जुलूस के साथ लगे रहे।जुलूस में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रयाग चौहान,डॉ उमेश चन्द,संजय जायसवाल राकेश सिंह राजकुमार जायसवाल,जितेश कुमार वर्मा,राकेश यादव,रामाशीष यादव,सतीश वर्मा,पवन वर्मा आदि प्रमुख लोग भी शामिल थे।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments