Header Ads

Header ADS

आगामी त्यौहार को लेकर सिकन्दरपुर पुलिस चौकी के प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न


 सिकन्दरपुर,बलिया। मातमी पर्व मुहर्रम के मद्देनजर  पुलिस चौकी सिकन्दरपुर के प्रांगण में क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर भूषण वर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई,जिसमे नगर के सभी धर्मों के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बुधवार की शाम को आयोजित इस बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने बताया कि अमन चैन बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है  इसमें किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा।अफवाह पर ध्यान ना दें अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा की त्योहार को परंपरागत रूप से मनाएं और ताजिए की ऊंचाई और चौड़ाई का विशेष ध्यान रखें।कोई भी समस्या हो तो हमसे संपर्क करें समस्या का समाधान किया जाएगा। इस दौरान नगर में तार व नाली से संबंधित मामले आए जिसको क्षेत्राधिकारी ने सुना और आश्वासन दिया कि उसको तुरंत सही करा दिया जाएगा।क्षेत्राधिकारी ने बताया की आगामी दिनों में उच्च अधिकारियों के साथ भी बैठक रखी जाएगी।वहीं अधिशासी अधिकारी सीमा राय ने कहा कि नगर की समस्याओं को नोट कर लिया गया है उसका जल्द समाधान किया जाएगा, किसी भी तरह की दिक्कत ही नहीं होंगे।इस मौके पर थाना प्रभारी दिनेश पाठक, चौकी प्रभारी रविंद्र पटेल , मालदह चौकी प्रभारी शिवमूर्ति तिवारी तथा थाने व चौकी के हमराही व ताजियादार सहित नगर के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता 

No comments

Powered by Blogger.