Header Ads

Header ADS

सिकन्दरपुर सीएचसी में कवरेज करने गए पत्रकार को मारपीट कर किया घायल


 सिकन्दरपुर (बलिया) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में शनिवार को दैनिक अखबार पहल टुडे के पत्रकार पर हमला करने का मामला प्रकाश में  आया है। मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार द्वारा अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीज द्वारा पंखा न चलने की फोटो कवरेज  किया जा रहा था। इसी  दौरान अधीक्षक व्यास कुमार  दवा लिखवाने वाले आधा दर्जन दवा माफियाओं के साथ पहुंच गए और पत्रकार से आईडी कार्ड मांगने लगे। जब पत्रकार द्वारा आईडी कार्ड दिखाया गया तो उनके द्वारा अपने समर्थकों से जानलेवा हमला करा दिया गया। जिसमें पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी तरह जब सूचना अन्य पत्रकारों को लगी तो वह अस्पताल पहुंच गए लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए। पीड़ित पत्रकार की माने तो शनिवार को विभिन्न अखबारों में अस्पताल की दुर्व्यवस्था की खबर प्रकाशित हुई थी। इसी सूचना पर मे अस्पताल में कवरेज करने के लिए गया हुआ था। जब वार्ड में भर्ती मरीज हाथ में पंखा लेकर गर्मी से परेशान होकर हाथ से पंखा झल रहा था। उसका फोटो जब मैं खींच रहा था। इसी दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर व्यास कुमार मेरे पास आए और कहने लगे की यह क्या कर रहे हैं। हमने कहा कि अस्पताल में मरीज पंखा न चलने की शिकायत किए है। उसी का फोटो ले रहा हूं। तब तक वह कहने लगे की किस अखबार के हो मैंने अपना आई कार्ड भी दिखाया। आई कार्ड देखने के बाद वह भड़क गए और इसी दौरान उनके साथ मौजुद आधा दर्जन लोगों ने मुझे धक्का मार कर बाहर निकाल दिया जैसे ही मैं गेट के बाहर पहुंचा मेरे ऊपर वह लोग हमला कर दिए और लात घुसे से बुरी तरह मार पीट कर मेरा कैमरा भी तोड़ दिए। वही  आई कार्ड भी छीनने का प्रयास किया और जाते-जाते जान से मारने की धमकी दिए । पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने मेडिकल मुआयना करने के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है। 



विधायक मो. रिजवी द्वारा ज्ञापन सौंपने के बाद भी नही रुक रहा सिएचसी पर दलाली


जब तक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकंदरपुर में दलालों का प्रवेश वर्जित नहीं होगा तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी कभी पत्रकार के साथ मारपीट किया जाएगा। कभी डॉक्टर के साथ तो कभी कर्मचारियों के साथ तो कभी मरीज के साथ किस तरह की व्यवस्थाएं होती रहेंगे। वहां पर दलालों का अड्डा बन चुका है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर की दुर्दशा को लेकर अभी कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी के विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर को ज्ञापन सौंपा था। लेकिन हास्पिटल पर दलाली रुकने का नाम ही नही ले रहा है।जब तक डॉक्टर के पास दलाल बैठना बंद नहीं करेंगे तब तक वहां पर कोई न कोई घटना होती रहेगी। दलालों से पिंड छुड़ाने के लिए डॉक्टरों को खुद भी सचेत रहना पड़ेगा। अपने पास डॉक्टर को दलाल प्रवेश वर्जित करना पड़ेगा। जब अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवा है। यह बात हम नहीं कह रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार कह रही है की पर्याप्त मात्रा में अस्पतालों में दवा उपलब्ध है तो दलाल कैसे वहां बैठ रहे हैं। अगर दलाल कोई बैठा मिला डॉक्टरों के पास तो सभी के ऊपर उचित कार्रवाई एवं कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अस्पताल में सीसी कैमरा लगाने की घोषणा की गई है लेकिन आज तक सिकंदरपुर अस्पताल में सीसी कैमरा नहीं लगा है इससे यह साबित होता है कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है।


इनसेट....

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ व्यास कुमार ने बताया कि में पत्रकार आशुतोष मिश्रा अस्पताल में आकर फोटो खींच रहे थे मुझसे मुलाकात हुई तो हम उनसे पूछे कितना फोटो और वीडियो लिए हैं उसके बाद हम वहां से चले गए मारपीट की घटना मेरे सामने नहीं हुई है।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता 

No comments

Powered by Blogger.