Header Ads

Header ADS

उपजिलाधिकारी व क्षेत्र अधिकारी ने मेले का दूसरा दिन संभाला मोर्चा


 सिकंदरपुर(बलिया)। सिकंदरपुर कस्बे में नवरात्रि माह की दशमी के दिन भी रात्रि मेले में दूर दराज से लोग अपने अपने परिवार के साथ मेला घूम रहे थे। भक्ति मय वातावरण में लोगो द्वारा मेले का जमकर लुफ्त उठाया जा रहा था। दूसरे दिन भी मेले की सुरक्षा की जिम्मेदारी उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार पासवान, व क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर भूषण वर्मा व तहसीलदार संत विजय सिंह ने बस स्टैंड चौराहा सिकंदरपुर पर मेले में आने जाने वालों पर पैनी नजर बनाए रखे थे। मेले में आने जाने वालों पर पैनी नज़र सोमवार को प्रशासन बनाए रखे थे। वही मेले में एसडीएम, क्षेत्राधिकारी व तहसीलदार द्वारा चक्रमण करते हुए भी देखा जा रहा था।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता 

No comments

Powered by Blogger.