जरूरतमंद लोगों के बीच में योगेश्वर सिंह ने वितरित किया कम्बल
सिकन्दरपुर (बलिया) तहसील क्षेत्र के रुद्रवार गांव में मंगलवार की शाम को मुख्य अतिथि प्रखर समाजसेवी व लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर के भावी प्रत्याशी योगेश्वर सिंह के तत्वाधान में सैकड़ो गरीब,असहाय, जरूरतमंदों के बीच इस कड़कड़ाती ठंड में कंबल वितरण किया।कंबल मिलते ही गरीबों के चेहरे खिल उठे।वही वरिष्ठ समाजसेवी बबन मिश्रा, राजेश राय, प्रकाश राय ने फूल माला पहनाकर मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया। समाजसेवी योगेश्वर सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का काम है। कार्यक्रम का संचालन पुष्कर राय ने किया। व्यवस्थापक डा पंकज मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस दौरान मुख्य रूप से बबन मिश्रा, राजेश राय,श्री प्रकाश राय, रमाशंकर शर्मा, चंद्र प्रकाश मिश्रा, जगदीश राय, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, मनिंदर राय, मनी गोंड, केदार, अभिषेक राय, गोविंद, पिंटू वर्मा श्याम नारायण मिश्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments