Header Ads

Header ADS

मोहर्रम के मद्देनजर थानाध्यक्ष मनियर ने तजियादारों संग की बैठक -तजियादारों को शासन के निर्देशों से कराया गया अवगत -जुलूस के दौरान भड़काऊ नारे नहीं लगाने का दिया गया निर्देश

 

मनियर( बलिया)आगामी दिनों शुरू होने वाले मोहर्रम के पर्व को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष मंतोष सिंह ने शुक्रवार को थाना परिसर में ताजियादारों संग बैठक की।

बैठक में पर्व के अवसर पर ताजियेदारों के समक्ष पेश  आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी की गई।साथ ही उसके निदान के अश्वासन दिये गये।इस दौरान तजियादारों को शासन के निर्देशों से अवगत कराया गया और बताया गया कि  जूलूस के दौरान भड़काऊ नारे नहीं लगने चाहिए।  सभी ताजियेदार अपने अपने जुलूस के साथ  दस दस वालंटियर रखेंगे।

इस अवसर पर ताजियादार इम्तियाज, मनौवर, अयूब अंसारी, शेख रियाजउद्दीन, निहाल अंसारी, अजीजुर्रहमान खान, रसीद, राजी हसन, बेचू अहमद, खुर्शीद आदि रहे।




रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.