Header Ads

Header ADS

अज्ञात कारणों से फांसी के फंदे पर झूल कर युवक ने दी जान ,जांच में जुटी पुलिस

 

मनियर(बलिया)स्थानीय कस्बा के वार्ड नंबर 4 के नजदीक स्थित सरवार ककर घट्टा में सोमवार को एक युवक ने अज्ञात कारणों से अपने घर पर फांसी के फंदे पर झूल गया। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक जनपद के खोरीपाकड गांव का मूल निवासी बताया जाता है। 

जानकारी के अनुसार सरवार ककर घट्टा निवासी आलोक रजक पुत्र स्व.गुलाब रजक अपने माता पिता के साथ रहता था। कुछ समय पूर्व उस के माता पिता की मृत्यु हो चुकी है तथा उस की पत्नी अपने मायके रहती है।आज सोमवार को करीब 5 बजे उस का कोई रिश्तेदार घर आया तो उस ने देखा कि वह फांसी के फंदे पर झूला है । उसे फांसी के फंदे पर झूलता देख रिश्तेदार घबरा गया और किसी माध्यम से इस बारे में  पुलिस को खबर दी गई। खबर मिलते ही मनियर थाने की पुलिस की कुछ देर में ही मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई।इस दौरान पुलिस की सूचना पर फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंची एवं आवश्यक जांच पड़ताल की।बाद में  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.