मंदिर से चोरी की गई मूर्ति को पुलिस ने किया बरामद, मंदिर में की गई पुन: स्थापित
सिकन्दरपुर (बलिया)बिहार प्रान्त के नर्वदेश्वर मन्दिर दुब्बा से चोरी गई मूर्ति को पांच दिन के अन्दर ही पुलिस द्वारा बरामद कर लिए जाने से दरौली और उस के पासपड़ोस के गांवों के नागरिकों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई है।पुलिस की इस सफलता से गद गद लोग दरौली के एस एच ओ रौशन कुमार की भरपूर सराहना कर रहे हैं।
इस दौरान पुलिस द्वारा बरामद मूर्ति को सोमवार को जुलूस के रूप में मन्दिर पर ले जा कर पप्पू पाण्डेय एवं राजेश पाण्डेय की देखरेख में ब्राह्मणों की टोली द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पुनः स्थापित किया गया।भीड़ में महिलाओं की पुरुषों की अपेक्षा कम संख्या नहीं थी। जुलूस के भ्रमण के दौरान भीड़ द्वारा तरह तरह के धार्मिक के साथ ही एस एच ओ के प्रशंसा में भी जम कर नारे लगाए गए।
बता दें कि मंदिर से मूर्ति की चोरी 26 दिसम्बर को जबकि बरामदगी 31 दिसम्बर को हुई थी।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता




No comments