Header Ads

Header ADS

प्राथमिक विद्यालय शेखपुर के प्रांगण में मातमी पर्व मुहर्रम का बैठक हुआ संपन्न।


 काजीपुर(बलिया) मातमी पर्व मोहर्रम के मद्देनजर थाना प्रभारी सिकन्दरपुर ने बुधवार को क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शेखपुर के प्रांगण में हल्का न.एक के तजियादारों व प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ बैठक किया।

जिसमें काजीपुर सहित चकिया,मुस्तफाबाद,शेखपुर, बसारिखपुर,आदमपुर,चेतन किशोर आदि गांवों के तजियादारों भाग लिया।बैठक में थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने तजियादारों को मोहर्रम मनाने के शासन द्वारा जारी की गई कोविड गाइड लाइन के बारे में जानकारी दिया।साथ ही गाइड के अनुसार ही मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से  मनाने की सभी को सलाह दिया।इस अवसर पर तनवीर अहमद,नैमुल्लाह कुरैशी, सैफुद्दीन पहलवान,सकलैन अहमद,मैनुद्दीन अहमद,करीमुल्लाह कुरैशी,सहाबुद्दीन अंसारी,अभिमन्यु पासी कांस्टेबल कुलदीप शर्मा कांस्टेबल संजय कुमार यादव कांस्टेबल आकाश कुमार कांस्टेबल हरिश्चंद्र कांस्टेबल गोविंद आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर - शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.