डॉक्टर आंबेडकर सामुदायिक केंद्र पर फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ।
गड़वार(बलिया):स्थानीय विकास खण्ड अंतर्गत बलेजी गांव स्थित डॉक्टर आंबेडकर सामुदायिक केंद्र पर अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव मनाया गया।बाल विकास परियोजना अधिकारी,गड़वार अमरनाथ चौरसिया ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का रस्म पूरा करते हुए खीर भी खिलाई गई।इसी दौरान गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली देकर महिलाओं को इसके लाभ के बारे में भी बताया गया व कुपोषण से बच्चों को बचाने सम्बन्धी जानकारी से अवगत कराया गया।
इसी क्रम में मुख्य सेविका गड़वार परिक्षेत्र बसंती मिश्रा ने कुंवारी बालिकाओं को सेनेटरी पैड वितरित किया।वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने छायादार और फलदार पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण मुरारी पांडेय,डॉ० जितेंद्र सिंह, बीपीसीएम अनिल कुमार,विक्रम यादव सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मौजूद रहे।
रिपोर्टर - मुकेश कुमार चौहान



No comments