शहीदों को भाव पूर्वक दी गई श्रद्धांजलि।
अलावलपुर(बलिया):काकोरी कांड के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय ब्लॉक के डवाकरा हाल परिसर में आयोजित कर शहीदों को नमन किया गया।मुख्य अतिथि राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने शहीद स्मारक पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया व शहीदों को श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर मंत्री ने क्रांति दिवस पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में बलिया जिले का महत्वपूर्ण योगदान है।
वहीं मंत्री ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। अंत में उर्दू लिपिक के पद पर कार्यरत रहे शकील अहमद के गत दिनों हुए असामयिक निधन पर उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता टुनटुन उपाध्याय व संचालन जमाल अख्तर ने किया।
रिपोर्टर मुकेश कुमार चौहान


No comments