Header Ads

Header ADS

जय सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का ग्राम सभा चंदूकी में संगठन बैठक हुआ संपन्न।


  अलावलपुर (बलिया)। ग्रामसभा चंदूकी में आज जय सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का ग्राम सभा संगठन बैठक थी। कुसुम सिंह चौहान को माला अर्पण कर पार्टी के सब पदाधिकारी सम्मान किये। कुसुम सिंह चौहान ने बताया कि महिलाओं का शोषण नहीं होने देंगे। जहां भी महिलाओं का शोषण होगा हम वहां पर जाकर आवाज उठाऊंगी। महिलाओं के लिए हर समय उन पर अत्याचार शोषण जहां भी होगा वहां आवाज उठाने का काम करूंगी। 

जिला उपाध्यक्ष युवा मंच पंकज सिंह ने कहा कि 2022 में अगर हमारी सरकार बनती है तो ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में बिजली फ्री और नर्सरी से ग्रेजुएशन तक शिक्षा फ्री में दी जाएगी। और कहा कि हर शनिवार को गांव गांव जाकर नुक्कड़ सभा लगाकर अपनी बात कहने का काम करेंगे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान चंदूकी नंदजी पासवान, जिला अध्यक्ष सुग्रीव राजभर, प्रदेश महासचिव युवा मंच अर्चना शर्मा, जिला उपाध्यक्ष युवा मंच पंकज सिंह, शिवजी राजभर ,श्री भगवान राजभर, जिला अध्यक्ष महिला मंच बलिया,नीलम राजभर, अजय राजभर, आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- मुकेश कुमार चौहान

No comments

Powered by Blogger.