बरवा के शिव मंदिर पर सावन के लास्ट सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने किए जल अभिषेक।
अलावलपुर (बलिया) आज बरवा के शिव मंदिर पर शंकर भगवान को जल गिराने के लिए लगी हजारों की भीड़। लास्ट सोमवारी का अवसर पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए गांव के लोग तथा अन्य गांव के लोग शिव मंदिर पर जल गिराने के लिए लाइन में घंटों तक लगे रहे। मंदिर के पुजारी श्री राम विलास दास जी पूजा करा रहे थे। वहां के पोखरे में स्नान कर श्रद्धालु शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल गिराए।
इस मौके पर महिलाओं का सबसे अधिक जनसंख्या देखने को मिली। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी, श्री रामविलास दास जी, अजय चौहान, गिरिराज चौहान, गंगासागर चौहान, धर्मेंद्र चौहान, जसवंत राम, प्रिंस आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्टर - मुकेश कुमार चौहान


No comments