बरवा के श्री दूधेश्वर नाथ बाबा के प्रांगण में सावन के लास्ट सोमवारी के अवसर पर हुआ भंडारे का आयोजन।
अलावलपुर (बलिया) आज ग्राम सभा बरवा में लास्ट सोमवारी का अवसर पर श्री दूधेश्वर नाथ बाबा के प्रांगण में भव्य बाल भोज भंडारा का आयोजन किया गया। बाबा दूधेश्वर नाथ के प्रांगण में बहुत ही दूर दूर से बच्चे बाल भोज में सम्मिलित हुए।
और प्रसाद को ग्रहण किए। यहां पर शंकर भगवान, बाबा दूधेश्वर नाथ, बजरंगबली, के जोर-जोर जय कारा के साथ मंदिर के पुजारी घुरा गिरी ने मंदिर में भोग लगाकर बाल भोज प्रारंभ किए। गांव के जितने भी बड़े बुजुर्ग नौजवान बालकों को प्रेम पूर्वक प्रसाद खिलाने का काम किये। इस अवसर पर रवि प्रताप यादव, शैलेंद्र यादव, लक्ष्मण गुप्ता, ताराचंद गोंड, सुभाष चौहान, ब्रह्मानंद चौहान, काशी गुप्ता, विष्णु गुप्ता, राजनाथ यादव, जितेंद्र बम, हरखनाथ चौहान, आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर - मुकेश कुमार चौहान


No comments