Header Ads

Header ADS

शिक्षक की मृत पर क्षेत्र में दौड़ा शोक का लहर।


 अलावलपुर (बलिया) शिक्षा क्षेत्र के जगमगाते सितारे राजेश गुप्ता जी ग्राम खड़ीचा आज रात हार्ट अटैक आने से दुनिया को अलविदा कह कर चल दिए। उनके मृत से पूरे क्षेत्र में शोकाकुल का माहौल है। शिक्षा क्षेत्र में सभी के दिलों पर राज करने वाले सरल स्वभाव मृदु भाषी अध्यापक थे। शिक्षा क्षेत्र में बहुत से बच्चों को कामयाब बनाने में कोई कसर नहीं छोड़े। उनके जाने से उनसे जितने भी पढ़े बच्चे थे। सभी ने रोते हुए यह बताया कि। आपकी कमी इस क्षेत्र को हमेशा खलेगी। भगवान उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें। उनके द्वार पर हजारों बच्चों के भिंड इकट्ठा थी। इधर बच्चे रो रहे थे। उधर घर के पूरे परिवार परिजन रो रहे थे। चारों तरफ शोकाकुल का माहौल छाया है।

रिपोर्टर - मुकेश कुमार चौहान

No comments

Powered by Blogger.