Header Ads

Header ADS

लेखपाल वेद प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार रास्ते में बने दीवार को तोड़कर रास्ते को किया गया साफ।

रिपोर्टर - मुकेश कुमार चौहान

अलावलपुर (बलिया) हनुमानगंज ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा बरवां में मां काली की रास्ते की वर्षों से चल रहा विवाद आज लेखपाल वेद प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार बनी दीवार को तोड़कर रास्ते को साफ कराया गया और मां काली के स्थान पर जाने के लिए अच्छा और एक सुंदर रास्ते का निर्माण हुआ । इस रास्ते को समझाने के लिए कितने बार 100 नंबर की गाड़ी और थाना आया फिर भी यह मामला सुलझ नहीं पाया। और आज दोनों पक्ष के राजा मंदी से इस मामले को लेखपाल के द्वारा समझाया गया। रास्ता साफ होने से बहुत से ग्रामीण खुश हुए। की मां काली का स्थान पर जाने के लिए अच्छा रास्ता हो गया इस मौके पर चांदबली यादव, नथून यादव, शिवजी यादव, अशोक गोंड, लक्ष्मण गोंड, चदीप यादव आदि लोग मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.