बरवा ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय पर कैंप लगाकर कोविड का हुआ टिकाकरण।
अलावलपुर ( बलिया,) हनुमानगंज ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा बरवा के प्राथमिक विद्यालय पर कोविड टीकाकरण का कैंप लगाया गया। कोविड टीकाकरण के दौरान बहुत ही ज्यादा संख्या में गांव के ग्रामीण व अन्य गांव से भी लोग लाइन में होकर धूप में खड़े होकर कोविड टीकाकरण करवाया। कुछ दिन पहले बरवा गांव के ही पंचायत घर पर कोविड टीकाकरण का कैंप लगा था। पर उस समय कोविड टीकाकरण से ग्रामीण जागरूक नहीं थे। और टीकाकरण नहीं करवाया। आज वही ग्रामीण लोग धूप में खड़े होकर हर परेशानियों को सहते हुए लाइन में लगकर टीकाकरण करवाया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान रमिता देवी पत्नी जितेंद्र प्रजापति व मेडिकल स्टाफ फार्मासिस्ट जावेद अख्तर, B.H.W संदीप कुमार, डाटा ऑपरेटर संदीप पांडे, हेल्थ सुपरवाइजर अखिलेश सिंह, एन्म सलमा बेगम उपस्थित रहे
रिपोर्टर - मुकेश कुमार चौहान


No comments