इस ग्रामसभा के लोग कीचड़ के रास्तों पर चलने के लिए मजबूर।
अलावलपुर (बलिया) हनुमानगंज ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा करनई के क्षेत्राधिकार में आने वाला रजवाड़ में कीचड़ के रास्तों पर चलने पर मजबूर हैं लोग ग्रामीणों ने बताया कि 20 कड़ी के रास्ते को काट काट कर 7 से 8 कड़ी में लोक तब्दील कर दिये हैं। आज उस रास्ते पर गाड़ी चलाना तो दूर चलना भी उस पर मुश्किल है। ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान हरिशंकर यादव से कई बार कहने के बाद भी उस उन्होंने इस रास्ते पर कोई ध्यान नहीं दिया। और आज वर्तमान प्रधान संजू देवी पत्नी कुंज बिहारी राम से इस रास्ते के लिए कई बार ग्रामीणों ने गुहार लगा चुके हैं लेकिन रास्ता बनवाने के बजाय ग्राम प्रधान उन पर कोई ध्यान आकर्षित नहीं कर रहे हैं यह देखते हुए ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है की अगर रास्ता नहीं बना तो डीएम, एसडीम ऑफिस जाने का काम करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 10 वर्षों से इस समस्या से हम लोग जूझ रहे हैं। इस मौके पर नीरज यादव, हरिंदर यादव, राकेश यादव, राहुल राजभर, कृष्णा राजभर, मुन्ना यादव, रामाशंकर यादव, बालकिशन यादव, दरोगा यादव आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर - मुकेश कुमार चौहान

No comments