इस गांव में शिव मंदिर के पोखरे पर श्री दूधेश्वर नाथ बाबा मेले के संबंध में मीटिंग कुशल पूर्वक हुआ संपन्न।
अलावलपुर ( बलिया) क्षेत्र के आज ग्राम सभा बरवां मैं शिव मंदिर के पोखरे पर श्री दूधेश्वर नाथ बाबा मेले के संबंध में मीटिंग रखा गया मेले के अध्यक्ष मनोज चौहान ने हर साल की भांति जोश प्रतियोगिता पर होने वाली परीक्षा. दौड़ .कबड्डी .तैराकी के बारे में बताते हुए गांव के हर एक नौजवान बुजुर्ग से अपनी बात को रखें की इस परीक्षा को किस प्रकार कराया जाए और सुचारू रूप से सफल हो जाए इस वार्ता में अध्यक्ष मनोज चौहान ने बताया कि अक्टूबर में होने वाली परीक्षा 3.10.21 तारीख रविवार को परीक्षा होगी .17.10.21 रविवार दौड़ होगा 17.10.21 रविवार तैराकी शाम के समय ग्रामसभा बरवां के शिव मंदिर के पोखरे पर होगा l और 20.10 21 बुधवार कबड्डी श्री दूधेश्वर नाथ बाबा के प्रांगण में संपन्न होगी l इस बात पर सभी ग्रामीणों ने सहमति जताई और कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने का बड़े बुजुर्गों ने कहा l इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मनोज गोंड. सुभाष चौहान. अर्जुन चौहान. राहुल चौहान. शिवजी यादव. संदीप मौर्य. संतोष यादव. अजय चौहान. प्रमोद मौर्या. हरि शंकर गोंड. चंदन चौहान. गगन सिंह चौहान. वीरान चौहान. रवि प्रताप यादव. आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर - मुकेश कुमार चौहान

No comments