गड़वार : महाकरपुर प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतसर की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोविड -19 का किया गया टीकाकरण।
गड़वार(बलिया): क्षेत्र के चाँदपुर गांव के महाकरपुर मौजा के प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतसर की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोविड टीकाकरण के लिए कैंप लगाया गया।टीकाकरण कैंप का शुभारंभ ग्राम प्रधान कनक पांडेय ने किया।इस दौरान कुल 300लोगों को कोविशिल्ड लगा।ग्राम प्रधान कनक पांडेय ने टीकाकरण के लिए आये हुए लोगों से कहा कि कोरोना के संक्रमण का खतरा अभी कम नहीं हुआ है।इससे बचाव के लिए आप लोग पूरी सावधानी बरतिए।कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।साथ ही घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं व सामाजिक दूरी का पालन करें।इस अवसर पर एएनएम भाग्यमनी देवी,सुपरवाइजर शिवम सिंह,सीएचओ चंदन सिंह,लड्डू सिंह,डीएन पांडेय,सतेंद्र पांडेय, ब्रह्मानन्द पांडेय,विक्की,सिट्टू व अनिल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Report - मुकेश कुमार चौहान

No comments