Header Ads

Header ADS

सिंहाचवर सपा कार्यालय पर समाजवादी युवजन सभा समीक्षा बैठक में सभी पदाधिकारियों को मनोनीत पत्र देकर किया सम्मानित।


 अलावलपुर (बलिया) 
रविवार के दिन सिंहाचवर सपा कार्यालय पर समाजवादी युवजन सभा के सभी पदाधिकारियों को मनोनीत पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही समाजवादी  युवजन सभा के प्रदेश सचिव पंकज राजभर ने सभी युवाओं को मनोनयन पत्र उनके हाथों में देकर तथा उन्हें माला पहनाकर सम्मान किए। और 2022 में चुनाव को लेकर सभी पदाधिकारियों में जोश भरने का काम किए। और बोले इस सरकार ने गरीबों को सताने का तड़पाने का तथा इन्हें लूटने का काम की है।

 इस बार हम ऐसी कोशिश करें कि समाजवादी पार्टी की सरकार बन जाए। समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो हर एक दुखी एवं गरीब लोगों का निस्सहाय सेवा करने का काम करेंगे। इन सब बातें सुन कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाते हुए जय समाजवाद का नारा लगाते हुए बैठक को संपन्न कराया गया इसका संचालक हरिंदर राय ने किया। इस मौके पर समाजवादी युवजन सभा जिला अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव, पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव, विधानसभा से फेफना अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा, जिला महासचिव नितेश पाठक, जिला उपाध्यक्ष अमित शाह, अजय चौरसिया, धनु यादव व ब्लॉक अध्यक्ष, सचिव, महासचिव, आदि लोग मौजूद रहे।

Report - मुकेश कुमार चौहान

No comments

Powered by Blogger.