मनियर : 29 सितम्बर को नगर पंचायत कार्यालय पर धरना प्रदर्शन
मनियर (बलिया)। प्रशासक की देख रेख मे चल रहे नगर पंचायत मनियर में कथित रूप से विकास धन की हो रही लूट व भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकपा माले मनियर इकाई के कार्यकर्ताओ द्वारा नगर पंचायत कार्यालय पर बुधवार को बारह बजे दिन मे एक दिवसीय धारना प्रर्दशन का आयोजन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी माले नेता वसंत कुमार सिह उर्फ मुनी सिह ने दी ।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह







No comments