Header Ads

Header ADS

मनियर : ढाबे पर पेंड़ की डाल टूट कर गिरी, भोजन कर रहे लोग बाल बाल बचे


  मनियर (बलिया)। मनियर क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बारिश से सोमवार की अपराह्न करीब दो बजे पेड़ की डाल टूट कर स्थानीय बस स्टैंड पर स्थित कुंदन राजभर के ढाबे पर गिरी। ढाबे पर भोजन कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। संयोग अच्छा रहा कि इससे कोई हताहत नहीं हुआ। केवल ढाबे के टीन सीट का नुकसान हुआ।ढाबे में घिरे लोगों की शोरगुल सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे एवं  घिरे लोगों को ढाबे से बाहर निकाला। ढाबे पर अक्सर जीप कर्मचारी भोजन करते हैं एवं वहीं बैठे रहते हैं संजोग से बड़ी दुर्घटना टल गई।

रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.