अलावलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा नेता ने जन चौपाल लगाकर लोगों की सुनी समस्याएं।
अलावलपुर(बलिया): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिवस पर भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सेवा सप्ताह के समापन के अवसर पर गुरुवार को फेफना विधानसभा के वरिष्ठ नेता वंश नारायण राय द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों के समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयास करते हुए सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं को ग्रामीण महिला एवं पुरुषों के मध्य विस्तार से रखा गया।
उक्त कार्यक्रम के अंत में ग्राम सभा बभनौली और धरमनपुर के प्राथमिक पाठशाला में ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों के मध्य फल एवं मास्क का वितरण भी किया गया। वंश नारायण राय ने कहा मै हर वक्त आप सब के सहयोग के लिए तत्पर हूं, लोगो के दुख-सुख में सदैव कदम से कदम मिला कर चलने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का संचालन बीजेपी पिछड़ा मोर्चा के जिला शोध प्रमुख करण साहनी ने किया। उक्त कार्यक्रम में राघवेन्द्र उपाध्याय, मानवेन्द्र उपाध्याय, सतीश उपाध्याय, राकेश मौर्या, प्रमोद राय, राजेश वर्मा एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Report - मुकेश कुमार चौहान


No comments