भाजपा कार्यकर्ता सरकारी योजनाओं का धरातलीय क्रियान्वयन मनोयोग से कराएं -राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी
अलावलपुर(बलिया):गडवार ब्लॉक के डवाकरा हॉल में ब्लॉक के ग्राम प्रधानों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्रदेश सरकार में पंचायती राज व खेलकूद युवा कल्याण राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार)उपेन्द्र तिवारी ने किया ।शुभारम्भ के पूर्व मंत्री को बीडीओ रामाशीष ने बुके देकर सम्मानित किया।प्रधानों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि आप लोग सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातलीय क्रियान्यवन पूरे मनोयोग से करिए।प्रशिक्षण के प्रथम दिन ब्लॉक के 30ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण दिया।
प्रिट(लखनऊ)से आए मास्टर ट्रेनर कमला कांत रॉय व धनन्जय कुमार तथा एडीपीएम(आरजीएस ए)विकास कुमार पाण्डेय ने ग्राम प्रधानों को पंचायती राज व्यवस्था,ग्राम प्रधान की भूमिका व कर्तव्य,ई-ग्राम स्वराज योजना,केंद्रीय व राज्य वित्त ,स्वच्छ भारत मिशन,पंचायत पुरस्कार ,मॉडल पंचायत,ग्राम पंचायत विकास योजना,पंचायतों में ई-गवर्नेस की स्थापना करने सम्बंधित विभिन्न बिंदुओं की जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया।इस मौके पर एडीओ पंचायत जेपी सिंह,शौकत अली, सुधा देवी,कनक पांडेय,सुरेश पासवान,मंजीत सहित ग्राम प्रधान व ब्लॉक के कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट - मुकेश कुमार चौहान


No comments