रामचंद्र जी की बानरी सेना बसों की छतों पर सवारी कर रही है
मनियर (बलिया) । कौन कह रहा है कि बसों में सवारी नहीं हो रही है? बसें तेल ज्यादा खा रही है और सवारी न होने के कारण बस वालों को घाटा उठाना पड़ रहा है। लेकिन यहां तो बिल्कुल उल्टा है ।यहां तो बनारस एवं सीवान जाने वाली बसों पर रामचंद्र जी की बानरी सेना को अंदर जगह न मिलने पर वे छत पर सवारी कर रहे हैं। यह बात बिल्कुल सच है ।आईना कभी झूठ नहीं बोलता।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह


No comments