ट्रक के धक्के से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
अलावलपुर (बलिया)। गड़वार थाना क्षेत्र के खड़ीचा मोड़ नगवा वन के समीप ट्रक के धक्के से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।प्रेमजी पांडेय(24)वर्ष व मनोज पांडेय(22)वर्ष निवासी पहाड़ीपुर थाना फेफना शुक्रवार को दोपहर में बाइक से अपने गांव जा रहे थे अभी वह नगवा वन के समीप पहुंचे थे कि पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया जिससे दोनों बाइक सवार वहीं गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई।ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजवाया।वहीं ट्रक ड्राइवर को ट्रक सहित पुलिस ने पीछा कर एकवारी पेट्रोल पंप के समीप से पकड़ लिया और थाने लेकर चली आई।
रिपोर्टर - मुकेश कुमार चौहान

No comments