ट्रक के धक्के से एक अधेड़ व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत।
मनियर(बलिया) थाना क्षेत्र के घोघा चट्टी पर मंगलवार को ट्रक ने एक अधेड़ व्यक्ति को धक्का मार दिया। जिसमें वह घायल हो गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के देवरार निवासी चईत राजभर उम्र 40 वर्ष पुत्र मुसाफिर राजभर अपने गांव से पैदल घोघा चट्टी की तरफ जा रहा था। इसी बीच पीछे से एक ट्रक ने धक्का मार दिया। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग गया। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उपचार के दौरान इसकी मौत हो गई। चर्चा है कि ट्रक चालक आदर गांव के पास ट्रक खड़ा करके भाग गया। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।
रिपोर्टर - वीरेंद्र सिंह

No comments