सरयू नदी के बाढ़ के पानी में नहाते समय डूब कर 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
सिकन्दरपुर(बलिया)क्षेत्र के बसारिखपुर गांव में रविवार को सरयू नदी के बाढ़ के पानी में नहाते समय डूब कर 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई।उस की मौत से परिवार वालों में जहां कोहराम मच गया है वहीं समूचा गांव शोक में डूब हुआ है।
बताते हैं कि सरयू नदी के बाढ़ का पानी गांव के उत्तर तरफ स्थित बंधा से सट कर बह रहा है।रविवार को सुबह गांव के निवासी राशिद अली का पुत्र अन्य युवकों के साथ बाढ़ के पानी में नहाने गया था।नहाते समय अचानक वह गहरे पानी में चला गया जिससे डूब कर उसकी मौत हो गई। उसके पानी में डूबते ही साथ के युवक शोर मचाने लगे जिससे कुछ लोगों ने मौके पहुंच पानी में उतर कर किसी प्रकार जुगनू को बाहर निकाला। इस दौरान सूचना पा कर परिवार वाले आनन फानन मौके पर पहुंच गए और जुगनू को इलाज हेतु तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर ले गए ,जहां जांच के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Report - शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

No comments