पकड़ी बिहान पब्लिक स्कूल के आगे फोटोग्राफर को फोन करके बुलाया बदमाशों ने लूट के साथ जान से मारने किए कोशिश।
अलावलपुर (बलिया ) फेफना थाना क्षेत्र के ग्रामसभा दुमदुमा के रहने वाले धनु वर्मा 17 वर्ष जो कि एक फोटोग्राफर है कुछ लोगों ने उन्हें फोन करके पकड़ी बिहान पब्लिक स्कूल के आगे बुलाय करीब 7:30 बज रहे थे । उन लोगों ने बताया किसी का जन्मदिन है । आओ फोटो खींचना है । वहां जाने के बाद बदमाशों ने पीछे से हमला कर दिया ।और उसके सर पर तेज हथियार से मारकर जान से मारने की कोशिश किए । हल्ला होने के बाद बदमाशों ने उसके कैमरा और मोबाइल छीन लिए और वहां से फरार हो गए । कुछ वहां हमराहीओ के जाने के बाद धनू वर्मा को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया । अभी धनु वर्मा जिंदगी और मौत से लड़ रहा है | अभी तक बदमाशों का कोई आता पता नहीं चल पाया है बयान में धनु वर्मा ने बताया कि पीछे से सर पर चोट लगने के कारण मैं उनको पहचान नहीं पाया । आए दिन बदमाशों के आतंक से लोग परेशान हो चुके हैं | किसी का कहीं आना जाना खतरा भरा जोखिम हो गया है | ध्यान दे शासन - प्रशासन और आरोपियों को पकड़ कड़ी से कड़ी सजा दिलवाये ।
Report - मुकेश कुमार चौहान

No comments