Header Ads

Header ADS

चोरों ने मचाया आतंक दिनदहाड़े दिए चोरी का अंजाम।


अलावलपुर(बलिया)/सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बरवां के नहर पर दिनदहाड़े चोरों ने बकरी चरा रहे चरवाहों के सामने से एक बकरी को उठाकर लेकर भाग गए l बकरी के चरवाहों ने खूब हल्ला मचाया फिर भी चोरों ने उनकी एक न सुनी और चोरी कर गाड़ी को रफ्तार में करके भाग गएl जिनकी बकरी चोरी हुई उनका नाम फेकन चौहान बताया जा रहा है। चोरों का आतंक बढ़ने से बकरी चरवाहों में या अन्य लोगों में एक खौफ सा बना हुआ है। दिनदहाड़े चोरी का अंजाम देते हुए चोरों ने बोला कि अगर बोलोगे तो गोली मार देंगे। इससे चरवाहों में एक अलग ही खौफ बना हुआ है। ऐसे चोरों पर नकेल कसे पुलिस। ऐसे चोरो पर ध्यान दे शासन-प्रशासन आज यह चोर बकरी चोरी कर रहे हैं। कल वही चोर बच्चों को भी अपहरण कर सकते हैं।

Report - मुकेश कुमार चौहान

No comments

Powered by Blogger.