गड़वार : बाबू चन्द्रचूर्ण सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज में महिला कॉस्टेबल संगीता मौर्य व तब्बसुम बानो ने शक्तिकरण कार्यक्रम का किया आयोजन , छात्राओं को किया जागरूक
गड़वार(बलिया): मिशन शक्ति के तहत बुधवार को कस्बा के बाबू चन्द्रचूर्ण सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज पर छात्राओं के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई।इसमें महिला अपराधों की रोकथाम व नारी सशक्तिकरण के सम्बंध में सरकार द्वारा चलाई जा रही अभियान के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।महिला कॉस्टेबल संगीता मौर्य व तब्बसुम बानो ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।
कहा कि यदि कोई आपका उत्पीड़न करे तो तत्काल पुलिस को सुचित् करें।महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने 1090,1076 सहित विभिन्न टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी।इस दौरान महिलाओं को उनके अधिकारों व उनकी सुरक्षा व सशक्तिकरण के बाबत टिप्स देकर जागरूक भी किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य मधुसुधन यादव,सूर्यप्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट - मुकेश कुमार चौहान


No comments