बलिया : पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बालकों की हुई मौत क्षेत्र में फैली सनसनी
सिकन्दरपुर(बलिया)थाना क्षेत्र के चेतन किशोर गांव में बुधवार की शाम को पानी से भरे गड्ढे में डूब कर दो बालकों की मौत हो गई।बालकों की मौत से उनके परिवार वालों में कोहराम मच गया है।जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला मानापुर निवासी सुरेन्द्र चौहान का पुत्र विशाल चौहान (10) एवं तेजस बरनवाल(8)पुत्र मनोज बरनवाल आपस में पड़ोसी हैं।सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के गाजीपकड़ गांव के रहने वाले सुरेन्द्र चौहान मोहल्ला मानापुर में भाड़े के मकान में रहते हैं।बुधवार की शाम को तेजस व विशाल साईकिल ले कर घर से घूमने गए थे जहां चेतन किशोर के खेल के मैदान के बगल में स्थित पानी से भरे गड्ढे में नहाने चले गए।नहाते समय दोनों किसी तरह से गहरे पानी में जा कर डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई।उधर देर शाम तक जब तेजस व विशाल घर नहीं पहुंचे तो दोनों के परिवार वाले चिंतित हो उनकी तलाश करने लगे।देर रात तक तलाश के बाद भी जब दोनों का पता नहीं चला तो परिवार वाले उनकी तलाश का काम बंद कर दिए।सुबह गांव के कुछ लोग जब गड्ढे के पास से गुजर रहे थे तो उस में दो बालकों का पानी के ऊपर उतराया शव देख कर उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया।उनकी शोर पर कुछ देर में ही मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।इस दौरान लाश मिलने की खबर मिलने पर मनोज बरनवाल व सुरेन्द्र चौहान भी मौके पर गए और अपने बच्चों का शव पहचान कर दोनों को पानी से बाहर निकाला।गड्ढे के किनारे दोनों के कपड़े व साईकिल भी पड़ा मिला।कुछ देर बाद दोनों का शव घर पहुंचते ही परिवार की महिलाएं दहाड़ें मार कर रोने लगीं।जिन्हें पास पड़ोस की महिलाओं ने सांत्वना दे कर चूप कराया।
Report - शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

No comments