धूमधाम से मनाया गया सिसोटार में संत गणिनाथ महोत्सव का पर्व।
सिकन्दरपुर ( बलिया ) अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा शाखा सिसोटार के तत्वाधान में शनिवार को संत गणिनाथ मंदिर पर संत गणिनाथ महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।जिस में काफी संख्या में स्वजतियों एवं अन्य लोगों ने भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मौजूद लोगों द्वारा गणिनाथ बाबा के चित्र पर पुष्पार्चन एवं हवन के साथ हुआ।ततपश्चात वक्ताओं ने समाज में ब्याप्त कुरीतियों व अन्य सामाजिक बुराइयों से होने वाली हानि के बारे चर्चा किया एवं उनके समापन हेतु आगे आकर समर्पण के भाव से प्रयास करने की युवा वर्ग को सलाह दिया । साथ ही समाज में शिक्षा का प्रकाश फैलाने पर बल दिया।कार्यक्रममें मुख्य रूप से अमरनाथ प्रसाद , जयप्रकाश गुप्ता , मोहन जी , अंजनी कुमार , सुधीर कुमार गुप्त , मनीष गुप्ता , चंद्रभान गुप्त , वेद जी , राकेश गुप्त , मथुरा प्रसाद , भरथ गुप्त , दिलीप गुप्त , पंकज गुप्ता , जेपी गुप्ता , शिव कुमार , पंकज कुमार , संगीता गुप्ता आदि मौजूद रहे ।
Report - शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

No comments